केशकाल :- सिंगनपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में महिन्द्रा ट्रेरेवल्स क्रमांक CG04EA 0144 के साथ नरेश ट्रेवल्स क्रमांक CG027F 8892 महिन्द्रा ट्रेरेवल्स की बस जगदलपुर से रायपुर की ओर वापस जा रही थी ।
नरेश ट्रेवल्स रायपुर से जगदलपुर जा रही थी अधिक स्पीड के चलते दोनों बसें आपस में भीड़ गई वहां
वर्तमान में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है
3 लोगों की मौके पर मौत और 40 से अधिक घायल। सभी को केशकाल अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है
ग्राम सिंगनपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई घटना।
परिवाहन विभाग द्वारा आजतक इस मार्ग चलने वाली बसों की गति पर लगाम नही कसी गई है।