100 करोड़ खर्च ट्रम के भारत आने पर

गुजरात :- खर्च किए गए पैसों को लेकर विपक्ष हमलावर है, जिसपर गुजरात के मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है। विधानसभा में जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने ट्रंप की यात्रा की तैयारियों के लिए 8 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी, वहीं अहमदाबाद नगर निगम ने 4.5 करोड़ रुपये आवंटित किए।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने परिवार और उच्च अधिकारियों के साथ भारत दौरे पर आए थे। वह सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे थे। इस दौरान कई विपक्षी पार्टियों ने कह 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं। इस मामले में 100 करोड़ रुपये खर्च नहीं किए गए केवल 12.5 करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा हैरान हूं कि कांग्रेस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे पर 100 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कह रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें ये आंकड़ा कहां से मिला। राज्य सरकार की ओर से 8 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई, जबकि अहमदाबाद नगर निगम ने 4.5 करोड़ रुपये सड़कों पर खर्च किए हैं।’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular