अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नसबन्दी शिविर बेनिबरी में ऑपरेशन के लिए आई महिला सुलोचना सिंह पति कुंवर सिंह निवासी लीलाटोला उम्र 32 वर्ष की नसबन्दी आपरेशन के दौरान मौत हो गई है। ऑपरेशन नही होने की बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कही जा रही है, किंतु महिला के पेट पर चीरा लगाए जाने के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। महिला के पति कुंवर सिंह ने डॉक्टरों की लापरवाही की आशंका जताई है। अस्पताल प्रबंधन पर नशे की हालत में होने के आरोप लग रहे हैं। डॉक्टर समेत पूरी टीम की मेडिकल जांच और शव का किसी विशेषज्ञ से पोस्टमार्टम कराने की मांग की जा रही है।