सुप्रीती अचार्जी प्रदेश का नाम रोशन किया सिल्वर मेडल हासिल कर

भिलाईनगर। आन्ध्र प्रदेश के अमलापुरम में आयोजित दसवीं जुनियर/मास्टर दिव्यांग महिला मॉडल फिजिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की दुर्ग जिला निवासी सुप्रीति अचार्जी ने सिल्वर मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रौशन किया है। 1 व 2 फरवरी को आयोजित इस स्पर्धा में जुनियर और मास्टर गु्रप में छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में गये खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए अनेक वर्गांे में चौथा और पाँचवां स्थान हासिल करने की उपलब्धि पायी है। जूनियर फिजिक मॉडल वर्ग में 33 खिलाडिय़ों के बीच इस्पात नगरी भिलाई की सुप्रीति अचार्जी ने सिल्वर मेडल जीतकर रिकॉर्ड कायम किया है। सुप्रीति अचार्जी की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के  अध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, महासचिव अरविंद सिंह, कोच राजशेखर राव, प्रबंधक अमित बंछोर ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular