(दिल्ली):- जिस प्रकार से चीन बीते 45 वर्ष में फिर से भारतीय सैनिकों के ऊपर हमला किया उसे हमारे 2 सैनिक शहीद हुए देशभर में इस स्थिति को देखते हुए लोगों में चाइना के लिए गुस्सा फूड रहा है।
पूरे भारतवर्ष के लोग प्रधानमंत्री से अपील कर रहे हैं कि चाइना से व्यापारिक नीति खत्म करें जिस प्रकार ऑस्ट्रेलिया अमेरिका चाइना से व्यापारिक नीति तोड़ चुका है हिंदुस्तान भी इस और अब कड़ा रुख उठाए जगह-जगह चाइनीस सामानों को दुकानों से निकाल कर जलाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा है जवानों का शहीदी व्यर्थ नहीं जाएगा अब बदलेगा वक्त आ गया है। चीन के विदेश मंत्री कह रहे हैं लद्दाख की घटना के लिए हम जिम्मेदार नहीं सीमा पर स्थिति नियंत्रित है।