सिरपुर श्रेत्र में हाथियों का प्रभाव

महासमुंद :- आज दिनांक 17/12/19 को वन विभाग गस्ती दल द्वारा सुबह हांथी से सुरक्षा हेतु गस्त कार्य प्रारंभ किया।सेटेलाइट कॉलर से प्राप्त लोकेशन जो कि कुकराडीह बंजर में खैरझिटी से परसाडीह मार्ग में ग्राम परसाडीह के पास था वहाँ पहुंच कर हांथी की स्थिति का पता लगाया।उक्त स्थान पर लगभग 200 मी की अंतराल में बड़े वृक्षों पर 2 मचान बनाये गये हैं जिनके माध्यम से हांथीयो के विचरण का जायजा लिया जाता है।मौके पर पता चला कि हांथीयो का झुंड आस पास ही विचरण कर रहा है अतः गस्त दल द्वारा दोनों मचान के पास 2 टीम में बंटकर हांथीयों पर नजर बनाए रखा गया एवं मचान के आस पास से ग्रामीणों को वापस भेजा गया तथा हांथी मित्र दल वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से पास के ग्रामीणों को सावधान रहने हेतु सूचित किया गया ।दोपहर लगभग 2 बजे मचान क्र 1 के टीम से सूचना मिली कि 1 दंतैल हांथी नाले के पास आ गया है सूचना पर मचान क्र 2 से दूसरी टीम भी वहाँ पहुंची तथा वहाँ से गाय बकरी चराने वाले ग्रामीणों को समझाकर गांव की ओर भेजा गया और दंतैल पर नजर बनाए रखे।इसी समय ग्राम परसाडीह के 3 ग्रामीण मचान क्र 2 पर हांथी देखने के लिए आकर चढ़ गए थे तथा उनके ऊपर चढ़ने के बाद 1 दूसरा बड़ा नर दंतैल हांथी मचान के नीचे बाड़ी में आ धमका तथा वहाँ केले के पेड़ खाने लगा और हाथी सूंघकर ये जान लिया कि पेड़ पर इंसान मौजूद है फिर वो पेड़ के नीचे मंडराने लगा।ड्रोन कैमरे में लगे स्पीकर के माध्यम से मचान पे चढ़े लोगों को समझाया गया कि हांथी के नीचे मौजूद रहते वो नीचे नहीं आएंगे।आस पास की सब्जी बाड़ी में भी ड्रोन के माध्यम से लोगों को सूचित किया गया।ग्रामीणों को सड़क के पास रोक कर रखा गया तथा वन गस्त दल मचान के पास के खेतों में जाकर रणनीति बनाकर हांथी मित्र दल शम्भू को आगे भेजा गया।वन गस्त दल के शम्भू हांथी मित्र द्वारा उस समय अपनी जान जोखिम में डाल कर मचान के पास गया और किसी प्रकार वो भी मचान पर चढ़ गया तथा नर दंतैल को हल्ला गुल्ला कर दूर भगाने का प्रयास किया,दंतैल के कुछ दूर हटने पर शम्भू हांथी मित्र द्वारा तीनो ग्रामीणों को मचान से सुरक्षित नीचे उतार कर सड़क तक लेकर आया।मौके पर वन विभाग की टीम के साथ थाना प्रभारी तुमगांव भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे।।ग्रामीणों द्वारा इस तरह वन विभाग द्वारा जारी अलर्ट को नजरअंदाज कर जान जोखिम में डालना उचित नही है।सभी ग्रामीणों से अनुरोध है,कृपया हाथी की मौजूदगी होने पर सतर्क रहें, आज की तरह लापरवाही न बरतें । जान है तो जहान है

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular