सरायपाली क्वरेंटाईन सेंटर में महिला की मौत

(जिला मुख्यालय):- सारंगढ निवासी महिला अपने माता पिता के साथ सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम कलेन्डा में पहुची, जहाँ वो स्वेच्छा से कलेन्डा के शासकीय हाई स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाईन सेन्टर में 24 मई 2020 से रह रहे थी जहाँ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उसकी नियमित रूप से जाँच की जा रही थी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने बताया कि क्वारेंटाईन सेंटर पर 23 लोग रह रहे थे, जिनमें 17 पुरूष और 06 महिलाएं शामिल है। उक्त महिला के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिलने पर रात्रि 03ः30 बजे 108  एम्बुलेंस मौके पर पहुंची एवं महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली लाया गया। केंद्र में डॉक्टर के द्वारा जांच उपरांत महिला को मृत घोषित किया गया ।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि उसमें किसी भी तरह के कोरोना सम्बन्धी लक्षण नही थे, फिर भी उसका आर.टी.पी.सी.आर के लिए सैम्पल रायपुर भेजने की कार्रवाई की जा रही  है।

 

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular