सरायपाली इस्लाम मोहल्ला मे पकड़ाए जुवां

महासमुंद :- दिनांक 23/02/2020 के रात्रि को इस्लाम मोहल्ला जोगी तालाब के किनारे आरोपी 1 अकरम खान , 2 तिरथ पटेल, 3 नरेश भोई, 4 चंद्रहास भोई,5 प्रशान्त कन्द, 6 मनीष दास,7 किरण बेहरा,8 राजेश हलधर, 9 कौशल दास, 10 प्रताप कन्द के द्वारा तास के 52 पत्ते से रुपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके पास एवम फड़ से तास के 52 पत्ते एक एमरजेंसी लाईट,नगदी रकम 21,240 रुपये, 4 नग मोटरसाइकिल कीमती 1,10,000 रुपये एवम 10 नग मोबाइल कीमती 8,000 रुपये जुमला 1,39,240 रुपये जप्त कर अपराध क्रमांक-61/20धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है साथ ही आरोपियों के विरुद्ध धारा 151 जा0फौ0 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular