(रायपुर) :- परीक्षा 10वीं के लिए सोमवार 04 मई को केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राईंग एण्ड पेंटिंग, मंगलवार 05 मई को व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत् आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग, इनर्फोमेंषन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाईल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाईनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्ड वेयर।
व्होकेशनल कोर्स 12वीं के नवीन पाठ्यक्रम संस्कृत, पर्यावरण (श्रेणी सुधार छात्रों) की परीक्षा 05 मई मंगलवार को और रिटेल मार्केटिंग, मैनेजमेंट, इनर्फोमेंशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाईल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर (955), मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाईनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस की परीक्षा 08 मई को आयोजित होगी।
संशोधित समय सारणी १०+२
- Advertisement -