संचनालय जल्द ही नवा रायपुर में शिफ्ट

(रायपुर):- संचनालय जल्द ही नवा रायपुर शिफ्ट राजधानी रायपुर स्थित संस्कृति संचालनालय जल्द नवा रायपुर में शिफ्ट हो जाएगा। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज नवा रायपुर सेक्टर 27 में बने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के भवन जो संस्कृति परिषद कार्यालय के लिए प्रस्तावित है का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है

यह भी पढे = मुख्यमंत्री रायपुर निवास पर देवारी पूजा

कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ इस विधा

प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने लिए छत्तीसगढ़ संस्कृति परिष्द का गठन किया । संस्कृति

परिष्द के अंतर्गत साहित्य अकादमी, कला अकादमी, आदिवासी लोक कला अकादमी, छत्तीसगढ़

फिल्म विकास निगम, छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग संचालित होगा।

यह भी पढे = रक्षा मंत्री ने की अपील युवाओं से सैन्‍य इतिहास पर

संस्कृति विभाग के अधीन संचालित सभी प्रभागों को एक अम्ब्रेला के नीचे कार्य करने की

अवधारणा को लेकर जल्द ही अमल में लाते हुए संस्कृति संचालनालय को पुराना रायपुर से नवा

रायपुर में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

मंत्री भगत ने भवन निरीक्षण के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप कार्यालय का

सुसज्जित स्वरूप हो। कार्यालय भवन में रिसेप्शन के कर्मचारी और गाइड अपडेटेड हों ताकि अन्य

राज्यों व विदेशों से आने वाले पर्यटकों, कलाकारों एवं नागरिकों को छत्तीसगढ़ी, हिन्दी एवं अंग्रेजी

में विस्तार से छत्तीसगढ़ी संस्कृति के बारे में जानकारी दे सकें। मंत्री भगत ने कार्यालय भवन में

सभी अकादमियों, फिल्म विकास निगम मंडलों अध्यक्षों एवं सदस्यों के लिए भी बैठक व्यवस्था

यहभी पढे मुख्यमंत्री की दो बड़ी घोषणा राज्य में

करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होेंने कहा कि एक अम्ब्रेला नीचे सभी प्रभागों को लाने

की अवधारणा पूर्ण होना चाहिए, जिससे कार्यालय अने वाले नागरिकों, कलाकारों, बुद्धजीवियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने आगंतुकों के चाय-नाश्ता, भोजन आदि के लिए गढ़कलेवा अथवाकैंटिन संचालित करने पर भी जोर दिया।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular