शासकीय स्कूल लाफिंग खुर्द मे हाई, मीडिल, प्रायमरी मीलकर मनाये गणतन्त्र दिवस

  • भाऊ राम
    Bhau Ram

    महासमुंद-शासकीय हाई स्कूल लाफिंनखुद मे हाई स्कूल, मिडिल स्कूल व प्राथमिक शाला व शिशु मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में गण पर्व का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया l सर्व प्रथम ग्राम प्रमुखों व अतिथियों द्वारा माँ भारती, माता सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात  संस्था के प्राचार्य भारत साहू, प्रधान पाठक महेश शर्मा, व खेमन साहू ने तिरंगा फहराया l तत्पश्चात प्रभात फेरी के रूप मे तीन तीन के कतार में बच्चों ने क्रमबद्ध होकर बैंड बाजा के साथ राष्ट गीत गाते हुए गांव की भ्रमण किये l पशु चिकित्सालय व सरस्वती शिशु मंदिर, ग्राम पंचायत भवन, तथा गाँधी चौंक मे झंडोत्तोलन करते हुए प्रभात फेरी विद्यालय परिसर वापस लौटी जहां प्रधान पाठक श्री शर्मा जी ने परेड की सलामी ली l स्काउट व रेडक्रास के बच्चों ने रामेश्वरम साहू, राधेश्याम सोनी शिक्षक के मार्गदर्शन मे आकर्षक योग व्यायाम का प्रदर्शन किये l उसके बाद यशकुमारी, मेघा, गोदावरी, तुलसी, आरती, हेमा भूमिका, मुस्कान, रेशमी, नीलम, झरना, संध्या, धनेशरी, शिशु मंदिर के हेमा, नेहा, सोनीका, पायल, लिसा, चांदनी, देविका, चेतना, एवं संध्या आदि बच्चों ने साहित्यक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत, कविता की प्रस्तुति दी l संस्था प्रमुख भारत साहू ने गण पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान सभा द्वारा संविधान निर्माण की प्रक्रिया व 26 जनवरी के दिन ही लागू करने के कारणों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन व आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम का संचालन संस्था के शिक्षक निरंजन साहू ने किया l अंत मे सभी उपस्थित लोगों को ग्राम पंचायत की ओर से मिष्ठान्न वितरण किया गया l कार्यक्रम मे शाला प्रबंधन व विकास समिति के अध्यक्ष व सभी सदस्य गण, ग्रामवासी, सरपंच, पंच गण, पंचायत सचिव तथा प्राथमिक, माध्यमिक शाला, शिशु मंदिर व हाई स्कूल के सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे

    - Advertisement -

    Similar Articles

    Advertisment

    advertisement

    Most Popular

    01:34