शासकीय आदिवासी छात्रावास में वार्षिक सम्मेलन


(महासमुंद) खैराभांठा:- आदिवासी बालक व कन्या छात्रावास खैराभांठा में गुरूवार को वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथ्य के रूप में सरपंच श्रीमती कल्याणी मनोज चंद्राकर, नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती नीलम रेवाराम कोसरे, अध्यक्षता भूवन कुमार ढीढी विशिष्ट अतिथि राकेश चंद्राकर, राजा चंद्राकर, पवन चंद्राकर, सुरेन्द्र सिंह ध्रुव, श्रीमती किरण पटेल,श्रीमती सविता सोनवानी, निखिल कुमार, बसंत कंडरा, सनतराम ध्रुव, सीताराम चंद्राकर, जीवन कोसरे, लीनेश विश्वकर्मा, थे। श्री चंदाकर ने कहा की छात्र –छात्राओं में ढेर सारी प्रतिभाएं छिपी होती हैं, उनकी प्रतिभा को सामने लाने के अवसर मिलने चाहिए।

वार्षिकउत्सव

कार्यक्रम के संचालन कर रहे शिवकुमार ध्रुव ने कहा कि विद्यालयों में वार्षिक उत्सव समारोह, बच्चों के सम्मान समारोह आदि के आयोजन से बच्चों को प्रोत्साहन प्राप्त होता है तथा उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलता है। श्रीमती नीलम रेवा कोसरे ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई-लिखाई करे तथा अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। । इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत गाया तथा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तत्पश्चात छात्र -छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान व रामनारायण ध्रुव(अधीक्षक) श्रीमती शमशब्द जहां (अधिक्षिका), मदनलाल चौधरी (अधीक्षक), लोकेश ध्रुव(अध्यक्ष), कु.हेमा साहू(अध्यक्ष), तुकेन सिंह ठाकुर(उपाध्यक्ष),कु. योगिता दीवान (उपाध्यक्ष),पंकज कुमार ध्रुव, प्रेमसिंह ध्रुव, नरेन्द्र दीवान, लेख्रराम ध्रुव, रवीन्द्र ध्रुव, हीरा ध्रुव, खिलेश्वरी ध्रुव, सागर ठाकुर कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार ध्रुव, संरक्षक हुमेन्द्र ठाकुर सहित छात्र-छात्रागण व उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular