विधायक महासमुंद 8 लाख की लागत से संवारेंगे तालाब


महासमुंद। आठ लाख रूपए की लागत से शहर के ऐतिहासिक शीतला तालाब को संवारा जाएगा.विधायक विनोद चंद्राकर की पहल पर विधायक मद से इसके लिए स्वीकृति मिली है। उक्त स्वीकृत राशि में से तालाब का तलकर्षण के साथ ही तालाब की सफाई व गादमुक्त का कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि विधायक श्री चंद्राकर के नेतृत्व में यहां कुछ माह पूर्व श्रमदान कर सफाई अभियान चलाने के साथ ही गहरीकरण कार्य कराया गया था। इसी तरह विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। ग्राम उमरदा में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम परसाडीह में 6 लाख रूपए की लागत से खरखरा नाला में स्टापडेम मरम्मत कार्य, ग्राम गुडरूडीह में डेढ़ लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण, ग्राम कौवाझर में डेढ़ लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण, ग्राम मोहकम में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण तथा ग्राम बंदोरा में पांच लाख रूपए की लागत से सीसी नाली निर्माण व मरम्मत कार्य की स्वीकृति शामिल हैं।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular