नई दिल्ली:-रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को Himalayan का बीएस-6 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1,86,811 रुपए (एक्स शोरुम) है. यह मोटरसाइकिल भारत में दो नए कलर लेक ब्लू और रॉक रेड में ऑप्शन के साथ उतारा गया है. साथ ही ग्रेवेल ग्रे, स्लीट ग्रे, ग्रेनाइट ब्लैक, स्नो वाइट कलर ऑप्शन में पहले की तरह मौजूद रहेगी. ग्रेनाइट ब्लैक और स्नो व्हाइट की कीमत 1,86,811 रुपए होगी, जबकि स्लीट ग्रे और ग्रेवेल ग्रे की कीमत 1,89,565 रुपए होगी.
रॉक रेड और लेक ब्लू बाइक की कीमत 1,91,401 रुपए तय की गई है. Royal Enfield Himalayan में 411 सीसी का बीएस6 सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक, SOHC, एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलेगा, जो 6500 आरपीएम पर 24.3 बीएचपी की पावर और 4000-4500 आरपीएम पर 32 एनएम का टॉर्क देगा. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा. नई Royal Enfield Himalayan में डुअल चैनल एबीएस का फीचर मिलेगा. वहीं कंपनी ने अपनी इस ऑफरोड बाइक में स्विचेबल एबीएस का फीचर दिया है, जिसमें पीछे के पहियो में एबीएस कंट्रोल को डीएक्टिवेट किया जा सकता है. इसके अलावा बाइक में पहली बार हैजार्ड स्विच भी दिया गया है.