मोबाइल कंपनियों का ग्राहकों को जबरदस्त झटका

दिल्ली :- रिलायंस जिओ ने अपने टैरिफ में बदलाव कर अपने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। रिलायंस जियो के अलावा आइडिया,एयरटेल ने भी अपने प्लान महंगे कर दिए। जियो ने अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी खत्म कर दी। एक के बाद एक कर जियो ने अपने उपभोक्ताओं को लगातार दो झटके दिए।

जियो के इस 2020 प्लान में उपभोक्ताओं को 2020 रुपए में 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 1.5GB जीबी डाटा के साथ-साथ फ्री एस. एम. एस की सुविधा दी थी, लेकिन अब इस प्लान को बंद कर दिया गया है। इस प्लान को अपग्रेड कर जियो ने नया प्लान भी पेश किया है जिसकी कीमत न्यू ईयर 2020 प्लान की कीमत से अधिक है।

रिलायंस जियो ने 2020 प्लान को महंगा कर नया प्लान पेश किया, जिसकी कीमत 2121 रुपए है। प्लान की न केवल कीमत बढ़ा दी गई बल्कि उसकी वैलिडिटी भी कम कर दी गई है। जियो के इस 2121 रुपए वाले प्लान में सभी वहीं सुविधाएं हैं जो 2020 प्लान में मिल रही थीं, बस इस प्लान की वैलिडिटी पुराने प्लान से कम कर दी गई है। जियो के इस प्लान में वैलिडिटी को 365 दिन से घटाकर 336 दिन कर दिया गया है।
 जियो 2121 रुपए वाले प्लान में 336 दिन की वैधता के साथ रोजाना 1.5जीबी डेटा मिलता है। यानी इस प्लान में कुल 504जीबी डेटा का ऑफर मिल रहा है। वहीं प्लान में जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलता है। इसके साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 12000 मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा रोजाना 100 फ्री एसएमएस के साथ-सात जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलता है। वहीं प्लान में डेटा खत्म होने पर उपभोक्ता को 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट सुविधा मिलती है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular