25/12/19 धमतरी:-दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मां ने पहले अपने दो मासूम बच्चों को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी फांसी पर लटककर जान दे दी। घटना की खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
दरअसल, यह मामला धमतरी के बिरेझर चौकी अंतर्गत ग्राम मडेली का है जानकारी के अनुसार मडेली में तरुण साहू अपनी पत्नी खिलेश्वरी साहू 25 वर्ष और दो मासूम बच्चे के साथ रहता था। तरुण गुरुवार को सुबह घर के किसी काम से बाहर गया था तरुण की पत्नी खिलेश्वरी और उसके दोनों बच्चे घर में थे। काम खत्म करने के बाद तरुण जब घर वापस लौटा तो कमरे का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। पत्नी के साथ उसके दोनों मासूम बच्चे फांसी के फंदे पर लटके हुए थे।
मासुम को लटकाया फांसी पर
- Advertisement -