मारुति आल्टो का नया वर्जन

नई दिल्ली:-मारुति सुजुकी इंडिया ने आल्टो को नई S-CNG टेक्नोलॉजी वैरिएंट को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है. इस कार को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.32 लाख रुपए है. इसमें LXi वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.33 लाख और LXi (O) वेरिएंट की शोरूम कीमत 4.36 लाख रुपए है. कार निर्माताओं का कहना है कि सीएनजी मॉडल Alto BS6 31.59 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देती है. मारुति सुजुकी एस-सीएनजी व्हीकल दो ईसीयू (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम से लैस हैं.

मारुति Alto में 796cc का इंजन मिलता है. सीएनजी मोड में यह इंजन 40.36 bhp का पावर और 60 Nm टॉर्क पैदा करता है. पेट्रोल से चलने पर यह इंजन 47.33 bhp का पावर और 69 Nm टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स आता है. मारुति Alto में एसी, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो मिलता है. इंटीरियर की बात करें तो डोर हैंडल्स पर सिल्वर फिनिश और ड्यूल टोन समेत कई खूबियां हैं. एक्सटीरियर में व्हील कवर्स और बॉडी कलर्ड बंपर और डोर हैंडल मिलते हैं. सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर हैं.

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular