मध्यप्रदेश महाराष्ट्र सीमा अवैध रेत परिवाहन

महाराष्ट्र की सीमा स्थित भण्डारा जिले में प्रवाहित होने वाली बावनथड़ी नदी जो की दोनों राज्यों के लिये जीवनदायनी मानी गई है। इन दिनों अवैध उत्खनन के कारण उसके रेतघाट छलनी किये जा रहे है।
जिले की तिरोड़ी तहसील के पाथरी रेतघाट महराष्ट्र की सीमा में स्थित है लेकिन स्वीकृत रेतघाट की आड में मध्यप्रदेश की सीमा पर प्रवेश कर भारी मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
अवैध उत्खनन को रोकने के लिये ग्रामीणों ने नदी के जल स्तर में कमी आने और भविश्य में पेयजल संकट की आशंका को लेकर लगभग 1 सप्ताह तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर स्वीकृत रेतघाट को रद्द करने की मांग की जिसके परिपेक्ष्य में कटंगी के एसडीएम ने प्रभावित स्थल का मुआयना किया इस दौरान एक टैक्टर ट्राली जिसमें रेत भरी हुई थी उसे जप्त किया।
बुधवार को किये मुआयने के पश्चात उन्होने रेत उत्खनन के दौरान की जा रही अवैधानिकता पाते हुये स्वीकृत रेतघाट की लीज को निरस्त करने के लिये भण्डारा महाराष्ट्र के कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया है।
एसडीएम प्रमोदसेन गुप्ता ने अवगत कराया की पाथरी रेतघाट में लीज कितने एरिया में स्वीकृत है और किस किस खसरा नंबर पर स्थित है इसकी जानकारी उन्हें नही है रेत खनन किये जाने के पूर्व विधिवत सीमांकन अनिवार्य है और स्वीकृत लीज एरिया में फैसिंग और बाउण्डी स्टोन लगा होना चाहिये जो मौके पर नही है। जिसके कारणा महाराष्ट्र की लीज की आड में मध्यप्रदेश के क्षेत्र से नदी में अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसके लिये रेम्प भी बना लिया गया है तथा प्रवाहित धारा क्षेत्र में भी रेत उत्खनन की जा रही है।
इन विसंगतियों को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर भण्डारा को पत्र लिखकर लीज निरस्त करने का अनुरोध किया गया है। पत्र में यह भी उल्लेखित किया गया है की उभय पक्षों की उपस्थिति में स्वीकृत लीज क्षेत्र का सीमाकंन कराया जाना एवं लीज एरिया फैसिंग और बाउण्डी स्टोन लगाया जाना तथा रेम्प को हटाया जाना उचित होगा।
बावनथडी नदी की दोनों राज्यों की सीमा पर रहे भारी मात्रा में रेत के अवैध उत्खनन किये जाने पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये। ताकि नदी के अस्तित्व को बचाया जा सके एवं नदी में जल स्तर बना रहे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular