भागीरथी चंद्राकर महासमुंद, बागबाहरा स्मिता बसना रूखमणि, सरायपाली कुमारी सुभाष पटेल जनपद अध्यक्ष के लिए जीत दर्ज कराई

महासमुंद :- महासमुंद जनपद पंचायत से भागीरथी चंद्राकर निर्विरोध अध्यक्ष और त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव उपाध्यक्ष चुने गए हैं. भागीरथी चंद्राकर ने अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया था. निर्धारित समय तक किसी अन्य के द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किए जाने पर निर्वाचन अधिकारी सुनील चंद्रवशी ने उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया. वहीं बागबाहरा जनपद पंचायत से श्रीमती स्मिता हितेश चंद्राकर अध्यक्ष और भेखलाल साहू उपाध्यक्ष चुने गए हैं. बसना जनपद में रूखमणि सुभाष पटेल अध्यक्ष और श्रीमती सतनाम मनजीत सलूजा उपाध्यक्ष चुनी गई हैं।

रूखमणि ने नीलांचल सेवा समिति की प्रत्याशी श्वेता मनोज अग्रवाल को दो मतों के अंतर से हराया. श्वेता को जहां कुल 11 मत मिले वहीं रूखमणि को कुल 13 मत मिले. इधर, सरायपाली जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में फिर से एक बार भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. कुमारी भास्कर ने दीपांजलि सरवंश को 1 मत से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया तो उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र चौधरी ने भी एक मत से जीत हासिल कर बाबूलाल पटेल को हराया. जीतने के बाद समर्थकों ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular