दिल्ली:- भारतीय जीवन बीमा निगम सरकार की हिस्सेदारी बेचने के फैसले का कर्मचारियों ने कड़ा विरोध किया है। सरकार के इस प्रस्ताव के विरोध में एलआईसी के कर्मचारी
4 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जा रहे हैं हालांकि ये हड़ताल एक घंटे की ही होगी इसके बाद कर्मचारी
एलआईसी का देश के जीवन बीमा बाजार पर करीब तीन-चौथाई कब्जा है।एलआईसी के विनिवेश के फैसले का विरोध करते हुए 12 बजे से सवा एक बजे तक एक घंटे की हड़ताल करेंगे. हम उसके बाद अपने सभी कार्यालयों में प्रदर्शन भी आयोजित करेंगे
ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्प्लाईज एसोसिएशन ने भी सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए कहा है कि पहले 3 या 4 फरवरी को 1घंटे की हड़ताल की जाएगी