महासमुंद, 28 जनवरी 2020/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत जिले के जनपद पंचायत सरायपाली, बसना एवं पिथौरा क्षेत्र में प्रथम चरण का निर्वाचन आज स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। शाम 04:00 बजे तक 64.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 62.00 प्रतिशत पुरूष एवं 67.33 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। मतदान के दौरान कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ल ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। आज सम्पन्न हुए पंचायत निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने जनपद पंचायत सरायपाली, बसना एवं पिथौरा क्षेत्र में प्रथम चरण का निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है। जनपद पंचायत सरायपाली, बसना एवं पिथौरा क्षेत्र में प्रथम चरण के निर्वाचन में विभिन्न मतदान केंद्रों में आम मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग, वयोवृद्ध और नये मतदाताओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग किया।