(राजधानी):- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय (टी.एस. सिंहदेव) ने आज त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान पंचायत संचालनालय द्वारा तैयार किए गए पंच ई-नोटिस बोर्ड मोबाइल एप का लोकार्पण किया। इस एप के जारी होने से ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों को सूचनाओं, निर्देशों एवं योजनाओं की सूचना चस्पा करने पर समय पर जानकारी नहीं मिलने की शिकायत भी इससे दूर होगी।
एप के मुख्य पेज पर यूजर पंजीकरण पर क्लिक कर मोबाइल नंबर दर्ज करने पर ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को दर्ज करते ही वह मोबाइल नंबर पंजीकृत हो जाएगा।