(तोंगपाल):- महादेव नक्सलियों की प्लाटून नंबर 31 का सेक्शन कमांडर था। मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों नक्सली कमांडर को मार गिराया है। मौके से बंदूक समेत कई नक्सल सामग्री बरादम की गई है। इससे पहले सुकमा में सुरक्षाबलों को नक्सलियों ने बड़ा नुकसान पहुंचाया था। सुकमा जिले के मिनपा इलाके में 21 मार्च को नक्सलियों के एंबुश में फंसकर 17 जवान शहीद हो गए थे। इनमें डीआरजी के 12 व एसटीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे, जबकि 14 जवान घायल हुए थे।
- Advertisement -