(महासमुंद):- जिले में बागबाहरा और बसना को रेड जोन में शामिल किया गया, महासमुंद और सराईपाली को आरेंज जोन में रखा गया है। बतादें अभी तक महासमुंद जिले में 20 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, जिसमें बागबाहरा और बसना ब्लाक में अधिक है। स्वास्थ विभाग ने सिरे से छत्तीसगढ़ प्रदेश में रेड,ऑरेंज एवं ग्रीन जोन वर्गीकरण 16 जिलों को चिन्ह अंकित किया गया है जिसमें बहुत से रेड ऑरेंज ग्रीन जोन के ब्लॉक बताए गए हैं।
- Advertisement -