धुंध में गाड़ी कैसे ड्राराईव करें

धुँध के मौसम में अत्यंत आवश्यक निर्देश-**********************************1. कोहरे में गाड़ी चलाते समय दिन में भी पार्किंग लाईट जलाकर चलें।2. हमेशा फोग लाईट का इस्तेमाल करें , गाड़ी के अंदर डीफ़ॉगर का इस्तेमाल करें !!3. गाड़ी धीरे चलाएँ , बेवजह ओवरटेक न करें।4. अतिआवश्यक कार्य के लिए ही सफ़र पर जायें।5. रात्रि को और  सुबह सवेरे  जल्दी सफ़र पर न निकलें। 6. घर के बहुत सारे सदस्य कभी इकट्ठे सफ़र पर न जायें। 7. सामने वाली गाड़ी से आवश्यक दूरी बनाकर चलें  !8.  हाइवे पर  सड़क किनारे पट्टी का  ध्यान रख कर , गाड़ी बीच में चलाने से ऐक्सिडेंट की पूरी सम्भावना रहती है !9. रियर व्यू मिरर पर ध्यान दें। 10. सभी यात्री सीट बेल्ट अवश्य लगायें क्यूँकि आपके ऐयर बैग्ज़ आवश्यकता पड़ने पर तभी खुलेंगे !11. लिंक रोड्स से आने वाली गाड़ियों पर ध्यान देकर बचाव करें ।12. फ़्लाइओवर, हाईवे  पर गाड़ी कभी न रोकें ।13. गाड़ीं में फ़र्स्ट एड बॉक्स ज़रूर रखें !आपका जीवन सुरक्षित रहे , आपकी यात्रा शुभ हो!

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular