(देश):- भारत(India) में कोरोना संक्रमण(Corona infection) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बता करेें बीते 24 घंटे की तो भारत देश(India) में पिछले 24 घंटों में 55,079 कोरोना पॉजिटिव(coron positive) मिले हैं। वहीं 779 मौतें(Death) हुई हैं।
कुल पॉजिटिव(Total positive cases) मामलों की संख्या 16,38,871 हो गई है, जिसमें 5,45,318 सक्रिय मामले, 10,57,806 ठीक / डिस्चार्ज और 35,747 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य(Central health ministry) मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(Indian health organisation)के मुताबिक 30 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 1,88,32,970 है, जिसमें 6,42,588 सैंपलों का टेस्ट सिर्फ गुरुवार(Thursday) को किया गया है।
(छत्तीसगढ़) में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना(Daytoday) प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन(Update medical bulletin) जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटििन(Bulletin) के अनुसार छत्तीसगढ़(state) में 81 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि आज ही प्रदेश(Chhattisgarh) में 175 मामलों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही आज मिले कुल मरीजों की संख्या 256 हो गई है। वहीं, आज 285 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज(Discharge) किया गया है और 1 कोरोना संक्रमित(Infection) की मौत हो गई।
आज मिले कुल 256 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों(lnfective in Chhattisgarh) की संख्या 8856 हो गई है। इनमें से 5921 संक्रमित(Infection) इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2884 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है।
देखा जाए प्रदेश(state) में 51 लोगों की कोरोना संक्रमण(Corona infection) के चलते मौत हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें रायपुर पुलिस लाइन(Raipur police line) कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है। वहां से कोरोना के बल्क में मरीज(infective patient) मिल रहे हैं।