देश के सबसे बड़े बैंक का ग्राहकों को तगड़ा झटका

दिल्ली:- डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर में कमी कर दी है। इसकी घोषणा कर आज स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।

एफडी में 10 से 50 बेसिस प्वाइंट की कमी करने का ऐलान किया है।

इसके अलावा एकमुश्त एफडी पर मिलने वाले ब्याज में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। बता दें कि

नई दरें 10 फरवरी से लागू हो जाएगी

स्टेट बैंक के घोषणा के अनुसार एक साल से दो साल की अवधी में आम नागरिकों के लिए 6.00 फीसदी, वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.50 फीसदी रखा गया है। इसके अलावा दो साल से तीन साल और तीन से पांच साल के लिए आम नागरिकों के लिए नई दर 6.00 फीसदी है। इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर भी 6.50 फीसदी रखा गया है।

आज जो ग्राहक एफडी, बीमा मे निवेश करते हैं।

उन्हें अब बैंकों में गाढ़ी कमाई की पूंजी लगाना बेवजह है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular