सरायपाली :- मिली जानकारी के अनुसार मुरमुरी-लोहराचट्टी तरफ से बेल्डीहपठार आ रहे लोगों से भरी एक पिकअप क्र CG 06 4628 अनिंयत्रित होकर पलट गई.
सिंघोडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में 42 से 45 लोग आदमी सवार थे जिसमे कई महिलाएं व बच्चे भी थे. बताया गया की कल रात्रि 9:30 बजे के आस-पास पलायन के बाद मजदूरों रात को माल वाहक वाहन में जान को खतरे में डालते हुए मतदान करने बसना के बेल्डीह पठार गांव आ रहे थे तब इनके साथ यह हादसा हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप कन्हैया लाल खूंटे शराब पिया हुआ था और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर को जोरदार ठोकर मारकर पिकअप को पलटी कर दिया.
देर रात दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई बताया गया की वाहन में कई बच्चे औऱ महिलाए भी थी. घटना की जानकारी सिंघोडा थाना को मिलते ही मुरमुरी चौक के आगे एनएच 53 पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई.
घायलो को 112 व हाइवे पेट्रोलिंग के वाहनों के मदद से स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली पहुँचाया गया. बताया गया कि 19 लोगो को चोट लगी है, इसमें 5 लोगो को गंभीर चोटें है, 4 लोगो को रायपुर रिफर किया गया हैं. घायल में 2 बच्चे भी है.
पुलिस ने बताया कि सबिता खूंटे, देवराज खुटे, बसंती, गेंदबाई, तोमर बाई, निरबति बाई, हीरेन्द्र राम, जलसिंह, गोपाल, क्लीक मोती को गंभीर चोट आई है. तथा बाकी लोगो को सामान्य चोटे आई है, बताया गया कि इस पिकअप में एक 3 माह के बच्ची भी सवार थी जो सुरक्षित है.