दुर्घटना जन्य क्षेत्र

कोरबा पाली नेशनल हाईवे रोड में बसे शिवजी की नगरी है। पाली का दुर्भाग्य है कि जब मुनगाडीह पुल बाधित था तो संपूर्ण यातायात भारी वाहन सभी बाधित थे। लेकिन जब यह पुल आरंभ हुआ उसके बाद में जो मुख्य मार्ग की सड़कें हैं वह इतनी जर्जर अवस्था में है कि पांच छः महीना बीतने के बावजूद भी रोड़ की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है सड़क में उड़ रही धूल- डस्ट बड़े- बड़े गड्ढे व गिट्टी- बोल्डर वाहनों के चक्कों के संपर्क में आने से उड़कर कभी किसी व्यापारी के दुकान का काँच, तो पैदल व दो पहिया वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है। रोड़ ख़राब होने के कारण मुख्य मार्ग में जितने भी लोग हैं सारे लोग भारी परेशानियों के साथ समय व्यतीत कर रहे है। सब से बड़ी परेशानी रोड़ पर गड्डों के कारण छोटी व बड़ी ओवरलोड वाहन रोड़ के काफी किनारे से गुजरने के लिए मजबूर हो जाते है व रोड़ के किनारे से विद्युत सप्लाई तार व खम्बा वाहनों के सम्पर्क में आ जा रहा है।विगत कुछ दिन पूर्व ही रोड़ स्थित चौहान पट्रोल पम्प के पास तार के टूटने से 1 व्यक्ति गभीरं रूप से घायल हो गया था व उसका मोटरसाइकिल भी ज़ल गया था।इसी माह पाली में मेला व पाली महोत्सव भी होना हैं

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular