दिल्ली चुनाव में दुसरी पाली भी आप की झोली में सरायपाली आप कार्यकर्ताओं में जशन का माहौल


सराायपाली :- दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दो तिहाई से ऊपर बहुमत के साथ वापसी हुई है देश भर में जहां खुशी की लहर है वहीं सरायपाली में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ते हुए मिठाईयां बांटकर खुशीयां मनाई तथा एक दूसरे को बधाई देते हुए जीत का जश्न मनाया तथा धर्म का कार्ड खेलने वालोें को प्राथमिकता न देते हुए काम करने वाली पार्टी आम आदमी पार्टी की सरकार को महत्व देते हुए तीसरी बार सरकार बनाने में दिल्ली के मतदाताओं को आम आदमी पार्टी सरायपाली के कार्यकर्ताओं द्वारा धन्यवाद किया गया। इस खुशी के मौके पर उपस्थित रहने वालों में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष आशिक हुसैन,जिला उपाध्यक्ष मुरारी प्रधान, वरिष्ठ कार्यकर्ता आनन्द गोयल, दस्तगीर खान,दीनेश शर्मा, भागीरथी त्रिपाठी गोपाल भोई आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular