महासमुंद(तुमगांव):- चौक में 24 घंटों की पुलिस की तैनाती कर दी गई है। 3 कांस्टेबल की ड्यूटी लगातार लगाया जा रहा है ताकि चौक से आने-जाने वालों पर निगरानी रखा जा सके नगर पंचायत तुमगांव में 4 चार जगहों पर राशन और सब्जी व्यवस्था की गई। नगर पंचायत द्वारा नालियों में क्लोरीन का छिड़काव किया गया है घरों में अभी छिड़काव बाकी है।
नगर पंचायत तुमगांव टोटला लाक डाउन की स्थिति में है जनता कर्फ्यू यहां पूर्णता सफल है और यहां की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
- Advertisement -