जांजगीर-चाम्पा: सक्ति शहर के प्रतिष्ठित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अफसर ओपी चौधरी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित होकर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बातें बताई तो वही विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी पूर्व आईएएस अफसर ओपी चौधरी ने ध्वजारोहण किया साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर विनोद अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, श्रीमती मंजुला अग्रवाल, रवि अग्रवाल, प्राचार्य प्रवीण पवार सहित अन्य सदस्यों द्वारा आगंतुक अतिथियों का बैच लगाकर एवं पुष्पहार के साथ स्वागत सम्मान किया।
साथ ही बच्चों ने इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा पूर्व आईएएस अफसर ओपी चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए तथा आज देश में प्रशासनिक सेवा सहित विभिन्न अनेकों ऐसे क्षेत्र हैं जहां बच्चे अपना परचम लहरा रहे हैं एवं जिंदल वर्ल्ड स्कूल के बच्चे भी अपनी मेहनत से जीवन के ऊंचाइयों को मुकाम हासिल करें ऐसी मैं प्रार्थना करता हूं।
इस अवसर पर जिंदल वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य प्रवीण पवार एवं ऋषभ अग्रवाल ने भी आगंतुक सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा निरंतर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी निपुण बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है एवं गणतंत्र दिवस का यह पर्व राष्ट्रीय पर्व है तथा सभी बच्चों ने इस अवसर पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी है जिंदल वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी काफी संख्या में उपस्थित थे तथा आगंतुक सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का विद्यालय प्रबंधन की ओर से आभार व्यक्त किया गया