महासमुंद- जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अभनपुर के विधायक धनेन्द्र साहू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद चन्द्राकार , नगर पालिका परिषद महासमुंद के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर, कलेक्टर महासमुंद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और लोग उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि विधायक साहू ने विभिन्न विभागों में उत्कृृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की कड़ी में नगर पालिका परिषद महासमुंद को पहली बार जल प्रदाय, एवं स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जल प्रदाय प्रभारी विजय श्रीवास्तव व् नौशाद बक्श को सम्मानित किया गया.
नपा परिषद महासमुंद के दो कर्मचारी को पहली बार मिनी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जल प्रदाय, एवं स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर की पहल पर पालिका ने यह स्थान पाया है। नगर पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारी को बधाई देते हुए कहा कि पहली बार जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया गया है। जिससे जिले की अन्य पालिकाओं द्वारा सीख के रुप में लिया जायेगा, ऐसी उन्होंने आशा