(रायपुर):- प्रदेश में कोरोना के 5 नए मरीज और मिले हैं। पांच मरीजों में से 4 रायगढ़ से और 1 जशपुर से है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 115 दोपहर 12:00 बजे तक पहुंच गई थी। 11 नए मरीज और मिले थे।
रात होते-होते एक्टिव मामला 124 के पार पहुंच गया राजधानी रायपुर को रेड जोन से हटा कर ऑरेंज जोन किया गया है। वहीं राजनांदगांव में कोरोना 10 मरीज बलौदा बाजार में 1 मिले वायरस का पीकिंग टाइम प्रदेश में चालू हो गया है।
महासमुन्द :- महासमुंद शहर में हाउसिंंग बोर्ड कॉलोनी को कल रात प्रशासन द्वारा शील किया जा रहा था। जिला कोरोना प्रभारी डॉ कशार से पुछे जाने पर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सील करने का कारण उनके द्वारा पता नहीं कहा गया। कहीं मामला डराने वाला तो नहीं ?