महासमुंद:- जिले के बसना से गायक राजन कर पिता स्वर्गीय विजय कर आज छालीवुड में अपना अमूल्य जगह बना चुका है. हाल ही में उनका एक नया छत्तीसगढ़ी गाना सजना 18 फरवरी 2020 को जी म्यूजिक छत्तीसगढ़ी में रिलीज होने वाला है, इस बारे में जब उनकी टीम से पूछा गया तब बताया गया कि ये गीत राजन कर जी ने सूर्या समुद्रा जी के साथ मिलकर लिखा है एवं इसकी धुन सिराज मोहम्मद जी ने मिलकर आर्टिस्ट पॉइंट स्टूडियो रायपुर में तैयार किया है. तथा इसे राजन जी एवं श्वेता महिमा दास (मोर संसार फेम) ने मिलकर गया है.
इस गीत के वीडियो को दिशार्थ फ़िल्म प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है जिसमें की मशहूर मॉडल मुकेश कुमार एवं मिस छसत्तीगढ़ रह चुकी सुमन शर्मा जी ने लिड रोल निभाया है तथा इसमें निर्देशन प्रदीप विश्कर्मा जी का है एवं कैमरा एवं एडिटिंग का भार राजू जी एवं दरश विश्वकर्मा (कामना फिल्म्स) पर है।बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़िया बाबू नाम से जाने जाने वाले राजन कर जी ये ड्रीम प्रोजेक्ट है।