(दिल्ली):- भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर उत्तर सिक्किम और लद्दाख के पास कई इलाकों में तनाव बढ़ता जा रहा है और दोनों पक्ष वहां अतिरिक्त बलों की तैनाती कर रहे हैं दोनों पक्ष के बीच इन इलाकों में कुछ दिनों पहले दो बार हिंसक झड़प विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सैनिक सीमा सुरक्षा के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करते हैं। दोनों पक्ष बातचीत कर रहे हैं, हम चीन के साथ लगी सीमा पर शांति बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
चीनी सेना ने हमारेेेे भारत के लद्दााख बॉर्डर पर 2 एयर बेस निर्माण कर चुका है। अपने लड़ाकू विमानों को भी वहां तैनात करके रखा हुआ है। हवाई हमला की पूरी तैयारी कर चाइना भारत को डरा रहा है। भारतीय तीनों सेनाओं की बैठक चल रही है। इसको कोरोना काल में चाइना की यह करतूत बहुत ही घिनौनी है।