गंगरेल में बोर्ड पल्टी 2 बच्चों की मौत

धमतरी. मंगलवार शाम गंगरेल बांध में नाव पलटने से 2 बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची लापता है….

गंगरेल बांध में नाव पलटने से 2 बच्चियों की मौत, एक लापता

धमतरी. मंगलवार शाम गंगरेल बांध में नाव पलटने से 2 बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची लापता है. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, नारायणपुर से एक परिवार मंगलवार शाम करीब 4 बजे अकलाडोंगरी घूमने आया था. यह सभी लोग वहां गंगरेल बांध के पास पहुंचे और किनारे बंधी मछुआरों की छोटी नाव खोल ली. इस नाव पर परिवार के सभी 12 लोग सवार हो गए और खुद ही चलाते हुए बांध में घूमने लगे. बताया जा रहा है कि इसी बीच तेज हवा के साथ लहर आई और पानी नाव में भरने लगा. इसके चलते नाव पलट गई. इस दौरान जो लोग तैर सकते थे, वह बाहर निकल आए और बचाने के लिए शोर मचाया.

गांव से मछुआरे जाल लेकर पहुंचे और लोगों बचाने का प्रयास शुरू हुआ. हालांकि, लोगों को बाहर निकाला जाता, तब तक नया कोलियारी निवासी सुमित्रा नाग (16) और बाजार पारा नारायणपुर निवासी निवेदिका कांगे (3) की मौत हो चुकी थी. जबकि कोड़े जुंगा कांकेर निवासी दुर्गेश्वरी कांगे (23) और नीराबाई मंडावी की हालत गंभीर है. घायलों को चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद लक्ष्मी मंडावी (5) लापता है. उसकी तलाश में पुलिस देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती रही. पुलिस ने बताया कि रात को रेस्क्यू ऑपरेशन संभव नहीं था, इसलिए मुश्किल हो रही थी. अब बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular