दिल्ली:- वैज्ञानिकों की एक टीम को कोरोना वायरस की वायरस की असल संरचना की पहली तस्वीर मिल गई है।
खोज में लगे वैज्ञानिकों ने वायरस को निष्क्रिय करने के बाद उसकी तस्वीर कैद की है। वैज्ञानिकों ने वायरस को इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप विश्लेषण तकनीक की मदद से ये कामयाबी हासिल की है। सफलता हासिल करने के बाद डेली मेल को इसकी जानकारी दी।
भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इस दहशत के बीच विशेषज्ञों की टीम लगातार कोरोना वायरस का इलाज खोजने की कोशिश कर रहे थे। वहीं अब कोरोना वायरस की तस्वीर इस दिशा में काफी अहम योगदान निभा सकती है।
बताया गया कि इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप विश्लेषण तकनीक के जरिए वायरस नमूने को सुरक्षित रखा गया है। यह अब तक का सबसे प्रामाणिक परिणाम है। एसोसिएट प्रोफेसर लियू चुआंग का कहना है, ‘वायरस का जो रूप हम देखते हैं, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि यह प्रकृति में होता है।