केन्द्र सरकार पे साधा निशाना दंगल गर्ल ने

श्रीनगर =जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद दंगल फिल्म से मशहूर हुई अभिनेत्री जायरा वसीम ने कश्मीर के हालात को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जायरा ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कश्मीर के हालात को बदतर बताते हुए कहा है कि कश्मीर के लोग उम्मीद और निराशा के बीच झूल रहे हैं और यहां की लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। जायरा ने लोगों को संबोधित करते हुए लिखा है कि कश्मीरी लोग आज भी उस दुनिया में रह रहे हैं, जहां हमारी आजादी और जिंदगी पर प्रतिबंध लगाना बेहद आसान है।
अपनी पोस्ट में जायरा ने लिखा,’कश्मीर के लोग उस माहौल में रहने के मजबूर हैं, जहां हमारी आजादी पर रोक लगाना बेहद आसान है। हमें क्यों ऐसी दुनिया में रहना पड़ रहा है जहां हमारा जीवन और इच्छाएं नियंत्रित की जा रही हैं? हमारी बोलने की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाना इतना आसान कैसे है? हमें क्यों अपने पक्ष को रखने की आजादी नहीं है।’
जायरा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘क्यों किसी कश्मीरी का जीवन सिर्फ सारे समय ऐसे अभाव, बंद और तनाव को देखने वाला बन गया है, जिसने हमारे सामान्य जीवन और आपसी सौहार्द की पहचान छीन ली है। ऐसे सैकड़ों सवालों का जवाब अब तक नहीं मिला है। सरकार ने हमारी शंकाओं को दूर करने का जरा भी प्रयास नहीं किया है। वह अब भी अपने तरीके से हमें एक भ्रमित और पंगु वातावरण में रख रही है।’

जायरा वसीम ने यह पोस्ट उस वक्त की है, जबकि हाल ही में सरकार ने जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया है। जायरा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कश्मीर के हालात को खराब बताकर सरकार की आलोचना की है। दंगल गर्ल के रूप मे मशहूर हुईं जायरा ने पूर्व में बॉलिवुड का जीवन छोड़ने का भी फैसला किया था। इसके अलावा वह कई विवादों के कारण भी चर्चा में रही थीं।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular