केन्द्रीय विद्यालय में गणित पर्यावरण सम्बन्धित प्रदर्शनी

महासमुंद :- केन्द्रीय विद्यालय में प्राथमिक विभाग द्वारा गणित और पर्यावरण अध्ययन से सम्बन्धित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय के प्राचार्य ए.के.चंद्राकर उपस्थित थे l प्रधानाध्यापिका संजुलिका जेम्स ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की l विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान से सम्बन्धित गीत और पहेलियाँ प्रस्तुत किया गया l

विद्यालय परिसर

विद्यार्थियों ने गणित और विज्ञान से सम्बन्धित रोचक,ज्ञानवर्धक और नवाचार को प्रदर्शित करने वाले मॉडल का प्रदर्शन किया l प्राचार्य द्वारा अवलोकन कर विद्यार्थियों से प्रदर्शनी की जानकारी लेते हुए प्रश्न किये जिसका विद्यार्थियों ने बखूबी से जवाब दिया l प्राचार्य ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए सभी को बधाई दिया l प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षण अधिगम के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक है इसके माध्यम से विद्यार्थी विषयों को अच्छे से समझ सकते है l उन्होंने वैज्ञानिक चेतना और अवलोकन क्षमता के विकास के लिए प्रदर्शनी को आवश्यक बताया l कार्यक्रम का सञ्चालन ओमप्रकाश चन्द्राकर ने किया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्राथमिक शिक्षकों सहित विद्यार्थियों का सहयोग रहा l

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular