एक परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या

बेमेतरा 29 जनवरी 2020। बेमेतरा से एक बड़ी खबर आ रही है। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है। घटना बेमेतरा के नावागढ़ के रनबोड़ गांव की बतायी जा रही है। घटना दोपहर करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच की बतायी जा रही है। हत्या उस वक्त हुई, जब पति, पत्नी और दो बेटे खेत में काम कर रहे थे, उसी दौरान रिश्तेदारों ने ही पूरे परिवार पर हमला कर दिया। टंगिया से किये हमले में मां- पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं बड़ा बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे

जानकारी के मुताबिक चचेरे भाईयों के बीच खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार दोनों परिवार में विवाद हो चुका था। आज दोपहर में ये विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
ये हमला उस वक्त हुआ जब संतु अपने बेटे फूबन, कोमल और पत्नी निर्मला के साथ खेत में काम कर रहा था।

उसी दौरान जोहन, मोहन और केजू हाथों में टंगिया और धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और पूरे परिवार पर हमला कर दिया। संतु, फूबन और निर्मला की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं कोमल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी रिश्ते में चाचा के लड़के बताये जा रहे है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular