टोक्यो:- कोरोना संकट के बीच चीन और उसके पड़ोसी देशों के बीच सैन्य तनातनी भी बढ़ गई है। चीन ने जहां अपने उत्तरी पूर्वी इलाके में टैंकों से रात में बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास किया है।
चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने रविवार को बताया कि उसकी सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी की 78वीं ग्रुप आर्मी ने रात में युद्धाभ्यास किया है।
चीन की तैयारियों के मद्देनजर ताइवान ने भी टैंकों के साथ युद्धाभ्यास शुरु कर दिया है।
चीन की आक्रामकता को देखते हुए जापान ने यह मिसाइलें तैनात की हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक जापान और ताइवान को यह डर सता रहा है कि कोरोना महासंकट का चीन फायदा उठा सकता है और हमला कर सकता है।