अतिक्रमित भुमी पट्टा वितरण शासन के उपहार योजना के तहत

शासन की उपहार योजना का लाभ उठाकर शहर में रह रहे खुद के शासकीय घास को रजिस्टर्ड करायें। नगरपालिका पिथौरा के15 वार्ड में से 6 वार्ड – 1,3,4,10,11,12 के अतिक्रमित 130 निवासियों के लिये 2300 से 2980 रु वर्गफीट की दर से कब्जा देखकर रुपया अदा कर भूमिस्वामी हक प्राप्त किया जा सकता है।पिथौरा तहसीलदार टी आर देवांगन एवं सीएमओ अशोक सलामे के अनुसार कुल 4,29,776.20 वर्गफुट भूमि है,जिसकी कीमत
32,89,37,329.86 रु आंकी गई है।इसमें पक्का मकान,दुकान, बाड़ी वगैरहा सभी शामिल है।पटवारी पवन बधेल एवं रामनारायण चन्द्राकर ने बताया अन्य 9 वार्ड में 202 आबादी भूमि पट्टा तथा 291 परिवर्तित कर में बाकी लाभार्थियों का नाम है।जिसके लिये शहर में रात को मुनादी कराई गई थी।4 और 5 फरवरी को 2 दिन का कैम्प रखा गया है।लोग कितने उत्सुक है यह समय बतायेगा …?

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular