हाथी दल से दहशत में किसान और ग्रामीण

(महासमुन्द)तुमगांव:- शाम 6:45 बजे 17 हाथी लहंगर से गुडरुडीह सड़क के छिताकुड नाला से पार कर परसाडीह तरफ़ जाते हुए देखा गया है।
राधे लाल सिन्हा लहंगर अपसारी के जंगल की तरफ जाते देखा है। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा जंगल विभाग को दी गई है। अभी तक जंगल विभाग हरकत में नहीं आया जंगल विभाग का हाथी भगाओ दल ग्रामीणों से संपर्क नही किया।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular