सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है. सीएम ने दिल्ली में जामिया प्रोटेस्टर के ऊपर गोलीबारी और दूसरे दिन शाहीन बाग में हवाई फायरिंग के लिए अनुराग ठाकुर को जिम्मेदार ठहराया है.
सीएम ने कहा कि भाजपा के तमाम नेता भड़काने वाले भाषण दे रहे हैं, ये घटना उसी का परिणाम है. आज देश मे जो अराजकता की स्थिति फैली है ये ऐसे भाषण और विचारधारा का परिणाम है, अनुराग ठाकुर पर तो एफआईआर दर्ज होना चाहिए. सीएम भूपेश दुर्ग में पूर्व केन्द्रीय मंत्री चंदूलाल चंद्राकर की 25 वीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके निवास कोलिहापुरी पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही.
आपको बता दें अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में एक चुनावी रैली में भड़काऊ और आपत्तिजनक नारा “देश के गद्दारों को…… लगवाया था. उनके इस भाषण के बाद ही दिल्ली में CAA को लेकर चल रहे प्रदर्शन में गोलीबारी की गई. दो दिन पहले जामिया प्रोटेस्ट के दौरान एक नाबालिग ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की मौजूदगी में फायर किया था, जिसमें एक छात्र के हाथ में गोली लगी थी. वहीं इस घटना के दूसरे दिन शाहीन बाग में कपिल गुर्जर नाम के युवक ने तीन हवाई फायर किये थे.