Sunday special
(सुंदरता):- सिर्फ 10 मिनट में चमकाएं अपना चेहरा हम मार्केट से जो सौंदर्य प्रसाधन यूज करते हैं। वह हमारे त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। घर पर ही बहुत सारे ऐसे सौंदर्य टिप्स एवं प्रसाधन मौजूद होते जिससे हम अपनी त्वचा को निखार एवं खूबसूरत बना सकते हैं। पुराने जमाने इन सौंदर्य प्रसाधनो का इस्तेमाल नहीं होता था। फिर उस जमाने महिलाएं अपने सौंदर्य निखारने लिए घरेलू औषधियां एवं घरेलू उपचार से अपनी त्वचा को निखार क्रांतिमय चमक देती थी।
यह भी पढे = पुराने बारदानों का उपयोग धान खरीदी में
1 दही बेसन एवं नींबू का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं 10 मिनट बाद
उसे गुनगुने पानी से धो लें आपके चेहरे में क्रांतिमय चमक एवं निखार आएगा ।
2 रात को सोने से पहलेनारियल तेल पर दो बूंद नींबू लगाकर चेहरे पर
मसाज करें और रात भर रहने दे सुबह उठकर उसे ठंडे पानी से धो लें
3 रात को बादाम को घुसकर उसमें दो बूंद जैतून का तेल एवं हल्दी
मिलाकर पेस्ट बनाना फिर उसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों
से मसाज कर ले उसी स्थिति पर रात भर रहने दे सुबह होते ही उसे ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लेवे
4 कच्चे आलू को कद्दूकस करें और चेहरे पर स्क्रब करके उसे लगाएं 10 से 15
मिनट बाद चेहरा धो लें चेहरे की रंगत निखर जाएगी
5 हर दिन चेहरे पर कच्चा दूध मले यह त्वचा का दाग धब्बों को
हल्का करता है और चेहरे की रंगत को निखारता है
यह भी पढे = सैनिक स्कूल प्रवेश- ऑनलाइन आवेदन
6 रात को सोने से पहले नारियल तेल पर हल्दी और एलोवेरा एक बूंद शहद का पेस्ट बनाकर उसे चेहरे पर लगाएं उसे 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें इससे आपका चेहरा निखर जाएगा और दाग धब्बे भी दूर हो जाएंगे