शाह ने दिये फिर विवादित बयान

दिल्ली।अमित शाह ने दिया बयान, शाहीन बाग में लगा दो बिजली का करंट, शुरू होगा नया सियासी घमासान । जिसके बाद भाजपा के विरोधियों को अब एक और मौका मोदी सरकार और भाजपा पर हमला करने का मिल गया है,

दिल्ली के शाहीन बाग में एनआरसी के विरोध में चल रहे प्रदर्शन पर बेहद तल्ख टिप्पणी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है। अमित शाह ने दिल्ली में एक चुनावी रैली में कहा कि इस बार वोटिंग मशीन इतने गुस्से में दबाना कि बटन आपके क्षेत्र में दबे और करंट शाहीन बाग में लगे।

ऐसा माना जा रहा है कि अमित शाह के इस बयान के बाद विपक्षी दलों को उन पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है। अमित शाह ने बाबरपुर की रैली में कहा कि मोदी जी ने पूरा देश बदला है, अब वो दिल्ली बदलना चाहते हैं। इसलिए इसबार भाजपा को लोगों को मौका देना चाहिए।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular