भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई द्वारा आयोजित ‘व्यापार महोत्सव 2020’ के तीसरे दिन आज आयोजन स्थल में भारी संख्या में लोग उमड़े। एक की जगह पर सभी प्रकार के सेगमेंट्स की शानदार रेंज होने के साथ-साथ मनोरंजन का इंतजाम होने के चलते लोगों ने सूपर संडे मनाया। इस दौरान लोगों ने अलग अलग सेगमेंट के स्टॉल का भ्रमण किया और व्यापारियों ने वस्तुओं के संबंध में फीडबैक लिया।
व्यापार महोत्सव के तीसरे दिन आज मंच पर बतौर अतिथि पूर्व विधायक एवं प्रदेश चेम्बर ऑफ कामर्स के संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा, शिक्षाविद संजय ओझा, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी इंद्रजीत सिंह, प्रभुनाथ बैठा, सीए अमित चिमनानी, दुर्ग निगम के वरिष्ठ पार्षद अब्दुल गनी, भिलाई चेम्बर अध्यक्ष भीमसेन सेतपाल मौजूद थे। श्री सुंदरानी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए भिलाई चेम्बर एवं युवा इकाई को इसके लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को एकजुट लाने का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। व्यापार हित के लिए सभी की एकजुटता बहुत जरूरी है और उन्होंने भिलाई चेम्बर के प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम संयोजक द्वय गारगी शंकर मिश्रा एवं अजय भसीन ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया।
व्यापार महोत्सव में 130 अलग अलग सेगमेंट के स्टॉल लगे हैं। इन रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों के अलावा, रेडिमेड, हैंडलूम, फर्निचर, रियल स्टेट, इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल, ऑटो मोबाइल, बैंकिंग, बीमा, ज्वेलरी, इंटीरियर, डेली नीड्स के स्टॉल सहित फुड स्टॉल भी लगाए गए हैं। लोगों को यहां खरीदारी के साथ फुड जोन में एक से बड़कर एक व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिल रहा है। साथ ही साथ लाइव स्टेज के दौरान कलाकारों की परफार्मेंस भी लोगों को काफी भा रही है।
युवा महोत्सव कार्यशाला का हुआ आयोजन
भिलाई चेम्बर द्वारा व्यापार महोत्सव के साथ ही विभिन्न विषयों से संबंधी तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें आज स्टार्टअप सहित प्लानिंग, नेतृत्व, ब्रांडिंग, सेल्स एण्ड मार्केटिंग एवं बिजनेस ग्रोथ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आज अतिथि के रूप में पूर्व आईएएस ओपी चौधरी एवं सीए चेतन तरवानी, कैट के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, डॉ. विनय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल सहित अन्य अतिथिगण एवं युवा मौजूद रहे।
हमारे सोचने का तरीका ही बनाता है सफलता का मार्ग
पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सोच और कुछ कर गुजरने की क्षमता ही हमारे सफलता का मार्ग निर्धारित करती है। उन्होंने बताया कि उनके दादा जी से लेकर पिता जी और अब स्वयं उनका भी व्यापार से दूर- दूर तक कोई नाता नहीं रहा है। बावजूद इसके उनका मानना है कि सकारात्मक सोच आपको हर कदम पर सफलता हासिल करने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जिंदगी में सफलता के लिए खुद सूत्र बनाएं और अपने हिसाब से रणनीति तैयार करें। चौधरी ने कहा कि अपने आप को वैल्यू देना सीखें। जीवन मूल्यवान है। सफलता या असफलता से बिल्कुल भी नहीं घबराना चाहिए। भविष्य में जब आप मुड़कर देखेंगे तो 15-20 साल पुरानी असफलताएं आपको दिखाई देंगी। यह एक तरह से डॉट्स की तरह कनेक्ट करती हैं। घटनाओं को सकारात्मक लें। जो जैसा सोचता है वैसा ही करता और बनता है।