वैक्सीन शरीर में जाते ही कोरोना खत्म

(इजरायल) :- कोरोना संकट के बीच खोज के लिए प्रसिद्ध देश इजरायल से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इजराइल ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। यह दावा इजरायल के रक्षामंत्री नैफताली बेन्नेट ने किया है। दुनिया में अब तक 3662252 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इनमें 252746 लोगों की मौत हो चुकी है।

mnsnews

मीडिया में दावा किया था कि इजराइल के आईआईबीआर संस्थान ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। बेन्नेट ने बताया कि संस्थान ने एंटीबॉडी बना ली है। अब वैक्सीन के विकास का स्टेज पूरा हो चुका है। अब इसके पेटेंट और बड़े पैमाने पर उत्पादन की तैयारी शुरू हो चुकी है। रक्षामंत्री बेन्नेटे ने बताया कि यह एंटीबॉडी मोनोक्‍लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करती है। बीमार लोगों के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस को खत्म कर देती है। इसके बाद वायरस शरीर के अन्य हिस्सों या दूसरे शख्स में फैल नहीं पाता।आईटीबीआर इजराइल का गुप्त संस्थान है, यहां दुनिया के कई बीमारियों का वैक्सीन बनाने का काम किया जा रहा है। हालांकि आईटीबीआर की जानकारी आम तौर पर दुनिया के लोगों को नहीं दी जाती।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular