रायपुर: अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत कान्यकुब्ज सभा व शिक्षा मंडल, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 13वे राज्य स्तरीय विकलांग युवक युवती सामूहिक विवाह का आयोजन आशीर्वाद भवन बैरन बाजार में 9 फरवरी को किया जा रहा है छत्तीसगढ़ प्रांत विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि निशुल्क सामूहिक विवाह की तैयारी हेतु आशीर्वाद भवन में सभी सहयोगी संस्थाओं की आवश्यक बैठक में संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर जिम्मेदारियां तय की गई जिसमें जिसके अंतर्गत 8 फरवरी को विकलांग जोड़ों के पहुंचने पर स्वागत पंजीयन उनके आवास व भोजन की व्यवस्था तय की गई सहसंयोजक अनुराधा दुबे व घनश्याम पोद्दार ने बताया कि बैठक में सीनियर सिटीजन के अलावा धमतरी शाखा के अध्यक्ष विलाश सोलापुरकर, प्रीति अग्रवाल अनीता दुबे दिव्या अग्रवाल नवीन भूषणीया, अजीत सिंह पनेसर, अजय यदु, राजेश अग्रवाल, चंद्रभान गुप्ता सुधीर अग्रवाल ,अजय शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि के अलावा तैयारी बैठक में विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रवाल प्रांत महामंत्री संतोष तिवारी कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, संयोजक घनश्याम पोद्दार, खेमराज वैद्य, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष क्षितिज अग्रवाल, सचिव कमल गुप्ता के अलावा कान्यकुब्ज सभा के सचिव संतोष दुबे, महिला मंडल से श्रीमती निशा अग्रवाल सपना सिंघानिया शशि पोद्दार मालती दुबे लीला ओझा श्रीमती ममता शुक्ला, शकुंतला तिवारी अनिता दुबे, पारस सोनी दीपक अग्रवाल सुभाष अग्रवाल,राजेंद्र राजू,आशुतोष शर्मा कमल गुप्ता राजेश शुक्ला राजेश त्रिवेदी के अलावा सभी उपस्थित थे कार्यक्रम केसह प्रभारी राजेश अग्रवाल ने जोड़े तय होने पर लोगों को आयोजन समिति को शीघ्र सूचित करने की अपील की ताकि उन्हें भी सामूहिक विवाह में शामिल कर आवश्यक तैयारियां की जा सके सुभाष अग्रवाल, कमल बेथ, पंकज अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी हेमंत तिवारी ने बताया कि सामूहिक विवाह में शामिल परिवार अपनी पारिवारिक रीति-रिवाज का पालन कर सकते हैं वर-वधू दोनों की ओर से 10 10 व्यक्ति विवाह में शामिल हो सकेंगे।
तेल मेहंदी से लेकर लेडीस संगीत भी…
8 फरवरी को आयोजित इस विकलांग सामूहिक विवाह में पूरे राज्य से विकलांग जोड़ों के पहुंचने की संभावना है इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र पंडित व कान्यकुब्ज सभा के राघवेंद्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए एक दूसरे के साथ मिलकर विकलांग विवाह संपन्न कराने पर जोर दिया उन्होंने बताया कि इस दिन विवाह पूर्व सभी रस्म अदा की जाएगी जिसमें विकलांग वर-वधू को तेल मेहंदी से लेकर लेडीस संगीत तक के सभी कार्यक्रम प्रत्येक जोड़ों को पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे विकलांग विवाह के पूर्व संध्या पर रामदास अग्रवाल व डांस ग्रुप के द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।
पंचम सामूहिक विवाह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज…
विकलांग सामूहिक विवाह समारोह आयोजन समिति के संयोजक वीरेंद्र पांडे सहसंयोजक घनश्याम पोद्दार श्रीमती अनुराधा दुबे राघवेंद्र मिश्रा राजेश अग्रवाल एवं विकलांग चेतना परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचम विवाह समारोह में 92 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
पंजीयन व अन्य प्रभार हेतु प्रभार है तय…
पंजीयन व्यवस्था हेतु संस्कार भारती के सुधाकर कुंडापुर कर दीपक अग्रवाल ,पारस सोनी सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष केपी सक्सेना सचिव सुधआनी वार एलएल स्वर्णकार, यूके तिवारी के अलावा नवीन , अजय शर्मा कमल गुप्ता एवं संतोष बजाज को जिम्मेदारी दी गई है आवास व्यवस्था के लिए कमल बेड ,रामगोपाल सैनी , सुभाष अग्रवाल विनोद सेन,दीपक अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया है जबकि 8 फरवरी को होने वाले संगीत मेहंदी और मेकअप के लिए परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा दुबे शकुंतला तिवारी अनीता दुबे महिला मंडल की श्रीमती शशि पोद्दार सपना सिंघानिया निशा अग्रवाल सुमन गुप्ता तिवारी रजनी अग्रवाल ममता शुक्ला मालती दुबे को जिम्मेदारी दी गई है
आशीर्वाद समारोह 4:00 बजे से…
9 फरवरी को सुबह 10:00 बजे सामूहिक विवाह के कार्यक्रम होने के बाद शाम 4:00 बजे आशीर्वाद समारोह प्रारंभ होगा निश्चित रूप से इतने अधिक संख्या में जोड़ों का विवाह पूर्व के कार्यक्रम में परिजनों एवं विभिन्न समाज के लोगों के लिए ममस्पर्शी बन जाते है।
नवविवाहित जोड़ों के लिए 50,000 प्रोत्साहन
राशि का प्रावधान…
उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को आशीर्वाद भवन मैं संपन्न विकलांगों के परिचय सम्मेलन में 245 विकलांग युवक युवती ने अपना पंजीयन कराया अपना परिचय दिया जिसमें 15 जोड़े विवाह योग्य तय किए गए थे अभी विकलांग युवक युवती का पंजीयन जारी है पंजीयन की अंतिम तिथि तारीख 1 फरवरी 2020 तक है विकलांग जोड़ों को 8 फरवरी शनिवार सुबह 9:00 बजे आशीर्वाद भवन पहुंचना आवश्यक है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवविवाहित विकलांग जोड़ों को ₹50000 विवाह प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है साथ ही प्रत्येक नव दंपत्ति को गृहस्थ संबंधित संपूर्ण सामग्री दी जाएंगी,अधिक जानकारी के लिए अध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रवाल रायपुर मोबाइल नंबर 9827161171 प्रचार प्रसार प्रभारी हेमंत तिवारी रायपुर मोबाइल 9977023333 से संपर्क कर सकते है।